वाम दलों ने किसान आन्दोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया

 


       नई दिल्ली :

आज  वाम दलों ने संसद मार्ग नई दिल्ली में किसान आन्दोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन का नेत्रीत्व कॉम डी राजा,महासचिव,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,विनोय विस्वम,सांसद,सीपीआई,बृंदा करात,पोलितबिउरोसदस्य,माकपा.के.राजेश,सांसद,माकपा,बीकेकांगो,राष्ट्रीयसचिव,सीपीआई,प्रोफेसरदिनेशवार्ष्णेय,सचिव,दिल्ली व् रास्ट्रीय परिषद् सदस्य,सीपीआई,के एम् तिवारी,सचिव,माकपा,दिल्लीराज्य,संतोष राय,सीपीआईएम्एल,प्रकाश राव,सीजीपीआई आदि।  

        प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेताओ ने तीनो किसान विरोधी बिलों का पुरजोर निन्दा की उन्होंने कहा की ये बिल कृषि छेत्र में पूंजीपतियों का एकाधिकार को बढ़ावा देने के लिय लाये गए है।ये बिल नियुनतम समथन मूल्य के विरोध में है उन्होंने मांग की कि ये बिल तुरंत’ वापिस लिया जाय और स्वामीनाथन कमिटी की शिफारिश पूर्णतः लागु की जाय मिनिमम समर्थन मूल्य को लागु करवाने के लिय कानून बनाया जाय।   

        देश की राजधानी में भीषण सर्दी में पूरे देश के किसान दिल्ली की सीमाओ पर आन्दोलनरत है मोदी सरकार मौन है मूर्ति बनकर बैठी है और २ महीने बाद किसान नेताआओं को बुला रही है ।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल