ई-रिक्शा की बैटरी फटी, 12 साल के बच्चे की मौत, 4 जख्मी

  धमाके से गिरी दीवार के मलवे में दबने से भी घायल 

ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के हल्द्वानी गांव के मार्केट के बुधवार की सुबह एक मकान में ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय फट गई। बैटरी फटने से जोरदार धमाका हुआ। इससे पड़ोस के घर की दीवार गिरकर वहां सो रहे लोगों पर गिर गई। इस घटना में 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। 

प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि हल्द्वानी मेन मार्केट के पास मुदस्सर प्रधान के घर पर बबलू पुत्र इदरीश किराये पर रहता है। बबलू ई-रिक्शा चलाता है। बुधवार सुबह करीब पांच बजे करीब बबलू के ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज होते समय फट गई। बैटरी फटने से कमरे की दीवार पड़ोस में रहने वाले इस्लाम के कमरे की तरफ गिर गयी। उन्होंने बताया कि दीवार गिरने से इस्लाम (30 वर्ष), अरमान (8 वर्ष), सुल्तान (8 वर्ष) और उनके घर रिश्तेदारी में आया भांजा ईसुब (12 वर्ष ) पुत्र सफी मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बैटरी फटने से बबलू के पिता इदरीश भी तेजाब की चपेट में आकर गंभीर रूप से जल गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इसुब (12 वर्ष) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में फ्रिज, लोहे की अलमारी, वाशिंग मशीन आदि क्षतिग्रस्त हो गई। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके पर फील्ड यूनिट तथा फायर सर्विस की टीमें पहुंची। घटना के बाबत जांच की जा रही है। सुबह-सुबह घर में हुए धमाके की वजह से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल