भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 95 वा स्थापना दिवस मनाया गया


नई दिल्ली : आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस पर सीपीआई दिल्ली राज्य परिषद् कार्यालय आसफ अली रोड पर स्थापना दिवस मनाया गया। इस  अवसर पर कॉम केहर सिंह,पूर्वी दिल्ली जिला सचिव व् राज्य कार्यकारिणी सदस्य ने पार्टी का झंडा फहराया और मौजूद सभी साथियों को संबोधित किया। इस अवसर पर कॉम अजय मलिक,दिल्ली राज्य कार्यकारिणी सदस्य,सीपीआई,दिल्ली स्टेट कमिटी,आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस(एटक) के प्रेसिडेंट कॉम रामराज,कॉम राज कुमार,सह सचिव,उतरी पूर्वी दिल्ली जिला,संजीव कुमार राणा,सह सचिव,उतरी दिल्ली जिला,शशि कुमार गौतम,महासचिव,एआईवायएफ,बबन कुमार सिंह,कार्यालय सचिव,सीपीआई आदि एवं अन्य साथी मौजूद थे। बबन कुमार सिंह दिल्ली राज्य परिषद् सदस्य ने भी सुबह सुबह जामा मस्जिद स्थित पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया और झंडिया लगाई ।

            इसी तरह पश्चिमी दिल्ली जिला कार्यालय करमपुरा में जिला सचिव कॉम शंकर लाल व् सह सचिव कॉम जोगेंद्र मोहन ने पार्टी के स्थापना दिवस पर झन्डा फहराया।

        इसी तरह पूर्वी दिल्ली जिला कार्यालय भूपेश गुप्ता भवन शकरपुर में कॉम केहर सिंह,जिला सचिव द्वारा पार्टी का झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाया गया और इस अवसर पर कॉम अलका श्रीवास्तव,महासचिव,दिल्ली महिला फेडरेशन,दिल्ली राज्य कमिटी व् सहायक सचिव पूर्वी दिल्ली जिला सीपीआई व् कॉम शशि कुमार गौतम,महासचिव एआईवायएफ दिल्ली राज्य व् सहायक सचिव सीपीआई पूर्वी दिल्ली जिला व् अन्य साथी मौजूद थे।  

         इसी तरह उतरी दिल्ली जिला कार्यालय सब्जी मंडी घंटा घर में जिले के सह सचिव कॉम संजीव कुमार राणा ने झंडा फहराया और झंडिया लगाई ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल