आठवले का कोलकाता दौरा 15 को
नई दिल्ली /कोलकाता । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले कल 15 दिसंबर को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता दौरे पर जायेगे ।इस अवसर पर रामदास आठवले कोलकाता शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
सामजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11 :45 पर कोलकाता एयरपोर्ट परिसर में एयरपोर्ट अथॉरिटी एस. सी. एस. टी .इम्प्लॉय वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे , इसके पश्चात प्रेस कल्ब कोलकाता में पत्रकार -वार्ता को संबोधित करेंगे ।
इसके पश्चात मंत्रालय से सबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद वे एम बी रोड में आयोजित समता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।इसके प्रेस क्लब कोलकाता में प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।