सिंगल विंडो आधारित पारदर्शी कार्यप्रणाली का कड़ाई से पालन करें : ऋतु माहेश्वरी

 


नोएडा। गेझा और तिलपताबाद के किसानों को पांच प्रतिशत आबादी के 27 भूखंडों का आवंटन बुधवार को ड्रा के माध्यम से किया गया। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने अफसरों से कहा कि वे सिंगल विंडो आधारित स्वच्छ एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने अधिसूचित गांवों में किसानों को 5 प्रतिशत विकसित आबादी भूखंड आवंटन के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।


सीईओ ऋतु महेश्वरी ने नोएडा प्राधिकरण के किसानों से नोएडा के सुनियोजित विकास के लिए अर्जित की गई जमीन के सापेक्ष किसानों को 5 प्रतिशत विकसित आबादी में भूखंड आवंटित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के भूखंड आवंटन की कार्रवाई अभियान के स्तर पर की जा रही है। इससे पहले सीईओ के निर्देश पर आवासीय भूखंड विभाग नोएडा क्षेत्र के ग्राम गेझा, तिलपताबाद में पांच प्रतिशत विकसित आबादी के 27 भूखंडों का ड्रा के माध्यम से आवंटन किया गया। यह ड्रा ओएसडी डॉ. संतोष उपाध्याय की अध्यक्षता में सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में निकाला गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद