सिंगल विंडो आधारित पारदर्शी कार्यप्रणाली का कड़ाई से पालन करें : ऋतु माहेश्वरी
नोएडा। गेझा और तिलपताबाद के किसानों को पांच प्रतिशत आबादी के 27 भूखंडों का आवंटन बुधवार को ड्रा के माध्यम से किया गया। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने अफसरों से कहा कि वे सिंगल विंडो आधारित स्वच्छ एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने अधिसूचित गांवों में किसानों को 5 प्रतिशत विकसित आबादी भूखंड आवंटन के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।