नोएडा में यातायात व्यवस्था को स्मार्ट बनाने की तैयारी तेज

- एजेंसियों के प्रस्तावों की तत्काल जांच करें अधिकारी : ऋतु माहेश्वरी


- मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा


नोएडा। नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने मंगलवार को आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की और नोएडा में यातायात व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए तीन एजेंसियों के आए प्रपत्रों की जांच करने के निर्देश दिए। नोएडा प्रधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने कहा कि नोएडा में एमपी-1 मार्ग, सेक्टर-62 व 63 के बीच रोड नंबर-6 और डीएससी मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुधारने की योजना है। इसके अलावा नोएडा के मेट्रो स्टेशनों पर साइकिल स्टैंड बनाने की योजना की भी समीक्षा की गई।


समीक्षा के दौरान अफसरों ने बताया कि सेक्टर 51, 52, 71, 72 के चौराहों पर निर्माणाधीन अंडरपास का कार्य 86 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इन परियोजनाओं को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। एक्सप्रेस वे पर निर्माणाधीन अंडर पास का कार्य 14 परतिशत पूरा हुआ है। सेक्टर-151 में गोल्फ कोर्स के निर्माण के संबंध में बताया गया कि सर्वे का काम पूरा हो चुका है। डिमार्केशन का कार्य प्रगति पर है। सिविल निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू करा दिया जाएगा। सीईओ ने विद्युत कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित करने और गोल्फ कोर्स के आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में अफसरों ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की सतह पुरानी हो चुकी है। इसलिए इस मार्ग की डिस्प्ले का कार्य प्रारंभ किया है। इसमें आईआईटी से जॉब मिक्स फार्मूला का अनुमोदित करा लिया गया है। आगामी गुरुवार तक इस पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। प्रधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतू महेश्वरी ने सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम एवं शूटिंग परियोजना के कार्य को शीघ्र पूरा करने और उसका संचालन शुरू कराने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में नोएडा के सुंदरीकरण के लिए चलाई जा रही कई परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा