कोरोना के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ने जारी की एडवाइजरी

मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करें जनपदवासी : आलोक सिंह


ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने गौतमबुद्ध नगर जिले के निवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे हर हाल में मास्क का प्रयोग करने के साथ ही समाजिक दूरी के नियमों का पालन करें। 


पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जिले के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि अभी कोरोना के संक्रमण का खतरा टला नहीं है। जिले में निरंतर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में नागरिकों का नैतिक दायित्व है कि वे अपने को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कोविड-19 प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। बाजारों में एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दो गज की दूरी बनाए रखें। 


आलोक सिंह ने सार्वजनिक स्थानों, व्यावसायिक संस्थानों में सेनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने और बार-बार हाथों को धोने का अनुरोध किया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस निरंतर जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। दूसरी ओर, कोविड-19 का प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। इसलिए नागरिक अपने को कोरोना से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल