हजारों छठ व्रतियों ने दिया उदीयमान सूर्य को अर्घ्य

 पारण के बाद हो गया चार दिवसीय छठपूजा का समापन


नोएडा। भगवान सूर्य की उपासना के महान छठ पर्व के चौथे दिन शनिवार को नोएडा के गोल्फ सिटी सेक्टर 75, सेक्टर-62, 66, 71, 53, 31, 22, 19, 12, 82, 93, 110 के अलावा सदरपुर, छिजारसी, चोटपुर, ममूरा, होशियारपुर, निठारी, मोरना, भंगेल, सालारपुर सहित नोएडा के लगभग सौ छठ घाटों पर हजारों छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और सूर्यदेव से अपने परिवार, पुत्र, पुत्री, पति एवं मित्रों की सुख-शांति, ऐश्वर्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। 


सेक्टर-75 में लोक आस्था के महापर्व छठ के समापन के पर अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि भगवान सूर्यदेव की कृपा से अब कोरोना का समूल नाश होगा तथा लोगों को जीवन की सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि छठी मइया के आशीर्वाद से शीघ्र ही लोगों को कोरोना की दवाई उपलब्ध होगी। षष्ठी देवी सभी लोगों को आरोग्य प्रदान करेंगी तथा उन्हें जीवन की सुरक्षा प्रदान करेंगीं। 


इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य आरके श्रीवास्तव, डॉ. शशांक शेखर, राजीव त्यागी, मल्लिकेश्वर झा, गुलशन आनंद, मनीष कुमार झा, निशांत कुमार, प्रभात रॉय, रोशन झा, मनीष यादव, सुशांत कुमार, डॉ. श्रीकांत, कन्हैया झा, गौरव प्रकाश, उतपल कुमार, संजय कुमार, एसके रथ, सुनील अग्रवाल, प्रवीण बांगिया, संतोष कुमार, कुलदीप त्यागी, विश्वनाथ अग्रवाल, सीके पाण्डेय, आलोक चौहान आदि उपस्थित थे।


दूसरी ओर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16सी स्थित वेदांतम सोसायटी में भी उदयाचल भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ व्रतियों ने सुख, शांति और आरोग्य की कामना की। इसके साथ ही चार दिवसीय पूजा का विधिवत समापन हो गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल