गौतमबुद्ध नगर : सड़क हादसों में पांच की मौत

 


- सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के दिन हादसों की भरमार


नोएडा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के दिन गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क हादसों की भरमार हो गई। जिले के विभन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली के वसुंधरा निवासी उदय भान डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। मंगलवार की रात वह सेक्टर 8 के पास से अपनी मोटर साइकिल से डिलीवरी देने जा रहे थे। तभी एक अज्ञात कैंटर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


उन्होंने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में बीती रात शाहबेरी गांव के पास हुए सड़क हादसे में दनकौर के रहने वाले राजीव (32 वर्ष) की मौत हो गई। वह अपनी मोटर साइकिल से जा रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इसके अलावा जेवर थाना क्षेत्र के रनहेरा गांव के पास हुए सड़क हादसे में नरेश कुमार (50) की मौत हो गई। वह रबूपुरा क्षेत्र के आकलपुर गांव के रहने वाले थे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीटा-2 थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में टेक चंद्र पुत्र डालचंद की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पीड़ित के परिजनों ने दर्ज कराई है। इसके अलावा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 63 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र लाल सिंह की मौत हो गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी