फिर बेकाबू कोरोना, 24 घंटे में 247 संक्रमित अक्तूबर 06, 2020 • Snigdha Verma 14,163 में अब तक हुई पुष्टि,12,673 अब तक हुए डिस्चार्ज, 1434 का उपचार अभी जारी, नोएडा। मंगलवार को कोरोना ने लंबी छलांग लगाई और एक ही दिन में 247 लोगों को संक्रमित कर दिया। हालांकि यह राहत भरी खबर है कि एक ही दिन में 158 लोग महामारी को मात देकर अपने घरों को चले गए। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 247 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 158 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 12,673 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 56 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 1434 लोगों का अभी जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।