* पार्किंग मुद्दे पर सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल  विधायक से मिला*

नोएडा 


आज सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन नोएडा से एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल चंद्रप्रकाश एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह महासचिव कर्नल सुरजीत सिंह भसीन एवं सलाहकार  सुधीर सिंघल उपस्थित थे सुशील कुमार जैन ने  विधायक  पंकज सिंह से कहा की नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 18 में पिछले 2 अक्टूबर को अचानक ही बिना सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के मांग पत्र पर कोई जानकारी अथवा वार्ता किए लागू कर दी गई यहां तक की सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन का यह तक नहीं बताया गया की कौन-कौन सा क्षेत्र सेक्टर 18 में पार्किंग के लिए वैद्य और कौन सा क्षेत्र अवैध है साथ ही यह भी नहीं बताया गया कि बहुमंजिला पार्किंग और सेक्टर 18 की सरफेस पार्किंग के रेट क्या होंगे अचानक लागू की गई इस व्यवस्था से सेक्टर 18 के व्यापारियों में भारी रोष है व्यापारी अपने प्रतिष्ठान विरोध स्वरूप बंद करने के लिए तैयार बैठे हैं. अतः विधायक पंकज सिंह इस मुद्दे का समाधान कराये।


इस मीटिंग में प्रतिनिधिमंडल ने एक पत्र भी  विधायक  को सौंपा जिसमें निम्न माॅग रखी गयी।


सेक्टर 18 में सरफेस पार्किंग व्यवस्था सेक्टर 18 के पुनर्विकास के अंतर्गत बनाई गई पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग करने की व्यवस्था बनी रहनी चाहिए सड़क के दूसरी ओर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाया जाना चाहिए एवं सेक्टर 18 में बहुमंजिला पार्किंग में गाड़ियों को बहुत ही कम दर पर जैसा कि बोटेनिकल गार्डन की पार्किंग के रेट है वैसा करने का प्रस्ताव होना चाहिये। व्यापारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रतिमाह बहुत कम दर पर पार्किंग की व्यवस्था सरफेश एवं बहुमंजलीय पार्किग दोनो स्थानो पर की जानी चाहिए।


   इस अवसर पर बोलते हुए अनीता सिंह ने कहा की सेक्टर 18 में पार्किंग के लिए बार-बार के बदलाव उचित नहीं है पार्किंग की व्यवस्था को व्यवस्थित करना चाहिए ना कि खत्म करना चाहिए सुधीर सिंघल जी ने बोलते हुए कहा कि हम लोग प्राधिकरण के साथ हैं, प्राधिकरण यदि सरफेस पार्किंग को बनाए रखते हुए बहुमंजिला पार्किंग के रेट कम रखें तो व्यवस्था अपने आप बन जाएगी।


कर्नल सुरजीत सिंह भसीन ने कहा कि तीन तरह की पार्किंग की जानी चाहिए पहले हमें कर्मचारियों और व्यापारियों को कम दर पर पार्किंग की सुविधा बहुमंजलीय पार्किंग में दी जानी चाहिए एवं सड़क के साथ वैद्य पार्किंग पार्किंग थोड़ी महंगी किन्तु घंटो के आधार पर ना हो 4/8/12 घंटे के हिसााब से चार्ज होने चाहिए । और अवैध पार्किंग को समय रहते हटाना चाहिए।


कर्नल चंद्र प्रकाश ने कहा कि इस मार्केट को अगर चलते देखना है तो यहां पर सरफेस पार्किंग और वहुमंजलीय पार्किंग दोनों को अस्तित्व में बना कर रखना पड़ेगा । सुशील कुमार जैन ने कहा कि हमें पार्किंग को व्यवस्थित करना है ना कि खत्म करना है । पार्किंग व्यवस्थित करने के लिए हमें बाजार में पार्किंग को बना कर रखना पड़ेगा।


    सुशील कुमार जैन ने कहा कि जितने भी प्रवेश और निकास रास्ते हैं उनके 50 मीटर तक नो व्हिकिल जोन को बनाते हुए हमें पार्किंग व्यवस्था को तरीके से व्यवस्थित करना है ।


  पंकज सिंह  ने कहा कि जल्द ही प्राधिकरण की टीम के साथ  सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन एवं अन्य प्रतिनिधियो के साथ बैठकर इस मुद्दे का समाधान निकाला जायेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल