असंसदीय टिप्पणी पर तुरंत मांफी मांगे कमलनाथ -रामदास आठवले 

मध्यप्रदेश की मंत्री इमरती देवी पर अशोभनीय टिप्पणी का आरपीआई ने की निंदा 


नई दिल्ली । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने वर्तमान शिवराज सरकार की मंत्री इमरती देवी के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करके न सिर्फ उनका अपमान किया है बल्कि सारी दलित महिलाओं का अपमान किया है ,इसलिए उन्हें पूरे घटनाक्रम में तत्काल माफी मांगनी चाहिए ।


श्री आठवले ने यह भी कहा कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को इस प्रकरण में हस्तक्षेप करना चाहिए और यदि कमलनाथ जी माफी नहीं मांगते तो उन्हें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए ।


आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री एवं मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चके  कमलनाथ को ऐसी टिप्पणी नही करना चाहिए इससे श्रीमती इमरती देवी के साथ -साथ कांग्रेस पार्टी का भी अपमान हुआ है ।


श्री आठवले ने कहा कि यदि श्री कमलनाथ तत्काल माफी नही मागते है तो कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी को उन्हें पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए ।


रामदास आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ) कमलनाथ द्वारा की गयी टिप्पणी का विरोध करती है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल