यीडा ने आवंटित किया 50 हजार वर्गमीटर औद्योगिक भूखंड : डॉ. अरुणवीर सिंह

प्राधिकरण को मिला 178.21 करोड़ रुपये का निवेश, 2480 लोगों को मिलेगा रोजगार  


ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इंटरव्यू के बाद चार आवेदकों को 50 हजार वर्गमीटर औद्योगिक भूमि का आवंटन किया। इससे प्राधिकरण को 178.21 करोड़ रुपये का निवेश मिला। इससे 2480 लोगों के रोजगार के रास्ते खुलेंगे।  


यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 29 में पूर्व में जारी अपैरल पार्क, एमएसएमई पार्क और हैंडीक्राफ्ट पार्क की योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। शुक्रवार को आवंटन समिति ने आवेदकों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हैंडीक्राफ्ट पार्क योजना के तहत साक्षात्कार लिया। इसमें दो आवेदक सफल हुए। इनमें मेसर्स विकास एक्सपोर्ट्स को 5000 वर्गमीटर भूमि वुड, मेटल, मॉरबल, हैंडीक्राफ्ट आइटम के लिए आवंटित की गई। डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इंटरव्यू में सफल एलोरा क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड को 5000 वर्गमीटर भूमि अपैरल पार्क योजना के अंतर्गत आवंटित की गई। ये कंपनी रेडीमेड गारमेंट्स का काम करती है। 


सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण की एमएसएमई पार्क योजना के अंतर्गत मेसर्स स्वास्तिक इंडस्ट्रीज को 20 हजार वर्गमीटर और मेसर्स यूनाइटेड फैसिलिटी एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड को 20 हजार वर्गमीटर के भूखंड आवंटित किए गए। उन्होंने बताया कि इन आवंटनों से क्षेत्र में 178.21 करोड़ रुपये का निवेश मिला। इससे 2480 रोजगारों को रोजगार मिलेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि