सेल ने किया अवसर का उपयोग
किसी भी अगस्त माह का सर्वाधिक विक्रय हासिल किया
नई दिल्ली : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अगस्त के दौरान, अब तक के किसी भी अगस्त माह का सर्वाधिक 14.34 लाख टन का विक्रय हासिल किया है। कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के बाद से कंपनी लगातार विक्रय के बेहतर आंकड़े दर्ज कर रही है, जिसकी शुरुआत जून 2020 से हुई। पिछले वर्ष की समान अवधि यानि अगस्त 2019 के दौरान विक्रय 10.60 लाख टन था। इस तरह से कंपनी ने पिछले साल के अगस्त माह के मुक़ाबले, इस साल के अगस्त माह के विक्रय मेँ करीब 35% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने घरेलू विक्रय मेँ 23% की वृद्धि दर्ज करते हुए 12.40 लाख टन का विक्रय किया है। इसी के साथ निर्यात मेँ 250% की बड़ी छ्लांग लगाते हुए 1.94 लाख टन का निर्यात भी किया है। सेल के विक्रय में बढ़ोत्तरी के चलते कंपनी के कैश कलेक्शन में वृद्धि हुई, जिससे कंपनी की उधारी भी कम करने में मदद मिली थी।
कंपनी के विक्रय मेँ हुई बढ़ोत्तरी पर सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी ने कहा, “हमने कोरोना महामारी के बाद और मजबूत होकर उभरने का संकल्प लिया था। सेल के मौजूदा विक्रय के आंकड़े दर्शाते हैं कि पूरा सेल साथ मिलकर इस संकल्प को पूरा करने में लगा हुआ है। देश की अर्थव्यवस्था के सामान्य होने के साथ ही हम बाज़ार मांग बढ़ने को लेकर बेहद आशान्वित थे। शुरुआती झटकों के बावजूद, बाज़ार खुलने के बाद, हमने बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन की अपनी सुनियोजित रणनीति से बाज़ार के रुख का लाभ उठाया।” उन्होंने आगे कहा, "कंपनी भारत के विकास की कहानी लिखने में अपनी पूरी भूमिका निभाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की राह को भी मजबूत कर रहा है। कंपनी राष्ट्र की घरेलू आवश्यकता की पूर्ति कर रही है और अपने विक्रय में लगातार बढ़ोत्तरी को बनाए रखने के लिए निर्यात बाजार के अवसरों का उपयोग भी किया है।”