सफाईकर्मियों के एक गुट का धरना जारी, अब डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

 मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन : दिनेश वाल्मीकि


नोएडा। सफाई कर्मचारियों के एक गुट का धरना गुरुवार को भी सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर जारी रहा। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे सफाईकर्मियों ने पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की। 


आदर्श समाज पार्टी व भीम आर्मी के नेतृत्व में गुरुवार को भी सफाईकर्मी धरने पर बैठे रहे। उनका कहना है कि जब तक उनकी समान काम-समान वेतन, ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने सहित अन्य मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरने का नेतृत्व कर रहे दिनेश वाल्मीकि ने बताया कि वह किसी के दबाव में सफाईकर्मियों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मान लेते हैं, तब तक वह प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मिलकर उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगा। धरने में भीम आर्मी के वीरेंद्र आजाद, धर्मेंद्र, अज्जू ,मनोज, बलराम, नरविन्दर वाल्मीकि, बिंदर वाल्मीकि, रविंद्र बबली देवी सुंदरता आदि मौजूद थे।


गौरतलब है कि पिछले काफी समय से सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बीते मंगलवार को प्राधिकरण अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों के नेताओं के बीच आमसभा में वार्ता हुई थी। उसमें सफाई कर्मचारियों की अधिकतर मांगों पर प्राधिकरण अधिकारियों ने सहमति जता दी थी। इसके बाद धरने को समाप्त कर दिया गया था। लेकिन, बुधवार को एक गुट फिर धरने पर बैठ गया। इस गुट का कहना है कि अधिकारी महज आश्वासन दे रहे हैं और उनकी मांगों को पूरा करने में कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। यही कारण है कि इस बार सफाईकर्मी आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल