सांप्रदायिक ताकतों से सावधान रहें बिहारवासी : आसिफ

नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है कि जैसे जैसे बिहार के चुनाव पास आ रहें हैं। वैसे वैसे ही बिहार में फिरका परस्त और सांप्रायिकीकरण करने वाली ताकतों से बच कर रहना चाहिए।


आसिफ ने कहा कि जहां एक ओर बिहार पिछले 15 सालों से विकास की राह देख रहा हो तो वहीं बिहार के मुख्यमंत्री जो एक लंबे समय से बिहार की राजनीति कर रहे हैं। वो यहां एक भी उद्योग आज तक बिहार में नहीं लगा पाए जाए जबकि उन्हीं के शासनकाल में लाखों बिहारी मजदूरों का पलायन करना पड़ा और कोरोना से महामारी के बीच भी बिहार के मुख्यमंत्री सिर्फ चुनाव की तैयारियों में लगे रहे गरीब और मजदूर बिहार वालों के लिए मुख्यमंत्री ने एक भी ऐसी योजना का शुभारंभ नहीं किया जिससे कि गरीबों का जीवन स्तर उठ सके और कोरोना से महामारी के बीच वह अपने आप को बचा सके।


आसिफ ने कहा कि अब जब बिहार के चुनाव नजदीक आ गए तो सिवाय झूठ बोलने के और लोगों को धोखा देने जैसी वाली बातों के सिवाय मुख्यमंत्री के पास कुछ बचा नहीं है। वहीं दूसरी और फिरका परस्त पार्टियां सिर्फ बीजेपी को और नीतीश कुमार को फायदा पहुंचाने के लिए है इसके अलावा और कुछ नहीं करेंगी लोगों को ऐसी सांप्रदायिक ताकतों से बचना चाहिए। और ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट को अपनी आवाज बनाते हुए। बिहार चुनाव में जीत दिलाकर बिहार को विकास कि राह पर ले जाना चाहिए। आसिफ ने कहा कि बिहार के लोगों अब एकजुट होकर इन सांप्रदयिक ताकतों के खिलाफ अपने वोट नहीं बटने दें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि