पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश जख्मी

 


- देर रात चेकिंग कर रही नॉलेज पार्क थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़


नोएडा। नॉलेज पार्क थाने की पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली से 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में दाखिल कराया है।


अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस सोमवार देर रात चेकिंग कर रही थी। तभी मोटर साइकिल पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें जब रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें गौतमबुद्ध नगर के दनकौर का रहने वाला अबरार पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। जख्मी बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक मोटर साइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।


उन्होंने बताया कि यह अबरार कुख्यात डकैत है। इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। इस बदमाश पर लूटपाट व डकैती के कई मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके फरार साथी सलमान की पुलिस तलाश कर रही है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी