मुठभेड़ में पुलिस की गोली से जख्मी होने के बाद बदमाश फहीमुद्दीन गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट में वांछित है गिरफ्तार अभियुक्त


नोएडा। थाना फेस-2 की पुलिस ने मंगलवार को दिन में ही मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। 


डीसीपी राजेश एस. ने बताया कि थाना फेज-दो की पुलिस मंगलवार को दिन में चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति को दादरी रोड सीएनसी कम्पनी के सामने रोकने कोशिश की गई, लेकिन वह फूल मण्डी के पीछे की तरफ मोटर साइकिल से भागने लगा। रोकने पर वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। 


पुलिस अफसर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम फहीमुद्दीन पुत्र यासीन तेली है। वह बुलंदशहर के गुलावठी का रहने वाला है। उन्होंनेबताया कि सोनू नाम का एक अभियक्त फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त थाना फेस-2 में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि