कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए संतोष गंगवार को सौंपा 10 लाख का चेक

रोजगार के लिए सरकार विदेश निवेश को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प : नागर 


नोएडा। होण्डा ग्रुप की कम्पनी निशिन ब्रेक इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप्र गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर के नेतृत्व में श्रम एवं रोजगार केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए कम्पनी की तरफ से 10 लाख रुपये का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दिया।


केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि केंद्र की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस वैश्विक कोरोना जैसी भयंकर बीमारी की रोकथाम के हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को इस संकट काल में मदद के लिए आगे आना चाहिए। 


गन्ना संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने कहा कि सरकार विदेश पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। विदेशी कंपनियों के देश में आने से रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। कंपनियों को भयमुक्त वातावरण मिल सके, इसके लिए सरकार द्वारा कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 


इस अवसर पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक तोहार इगराशि ने कहा कि आने वाले दिनों में कंपनी भारत में और निवेश करेगी और सीएसआर के तहत वह सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करते रहेंगे। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, कम्पनी के महाप्रबंधक राजीव बंसल, सीनियर मैनेजर अर्जुन कुमार, मैनेजर विपिन गोयल, अर्पित भाटी आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा