कांग्रेसियों ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तले, बेरोजगारी की निकाली अर्थी


नोएडा। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया। किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पकौड़े तल कर और युवा कांग्रेसियों ने बेरोजगारी की अर्थी निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।  


गेझा गांव में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पकौड़े तल कर अपना विरोध जताया। इस मौके पर गौतम अवाना ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगार की दर लगातार बढ़ रही है। लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योग और दिन प्रतिदिन काम करके अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों के रोजगार बंदी के कगार पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन पिछले 6 साल में 12 करोड़ नौकरियां लोगों से छिन गई हैं। 


इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, ललिता अवाना, सोविन्दर रवाना, ऋषि गौतम, देवेंद्र अवाना, रोहिता, बिट्टू अवाना, नीरज कुमार, सोनू खारी, अशोक शर्मा, जावेद, सोनू अवाना, मनबीर भाटी, प्रवीण अवाना, इन्द्रपाल, सोनू लोहिया आदि मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाई गयी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती