जिले की होनहार सुदीक्षा भाटी के परिजनों को सीएम योगी ने दी 20 लाख की मदद

अगस्त में सड़क हादसे में हो गई थी सुदीक्षा भाटी की मौत


ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की होनहार बेटी और अपने परिवार का सहारा बनने वाली सुदीक्षा भाटी के परिजनों को सीएम योगी ने सरकार की ओर से 20 लाख रुपये की मदद दी है। इसमें 15 लाख रुपये सीएम फंड से और पांच लाख रुपये का चेक राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर की ओर से दिया गया है। इससे पहले सुरेंद्र नागर और दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने सुदीक्षा भाटी के परिजनों की रविवार सुबह लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराई थी। 


बीते महीने हादसे में जान गंवाने वाली सुदीक्षा के पिता जितेंद्र भाटी, मां गीता और मामा ईश्वर ने सांसद सुरेंद्र नागर और विधायक तेजपाल नागर के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुदीक्षा की मौत पर दुख जताया। 


गौरतलब है कि लगभग चार करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप पाकर अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में पढ़ने वाली सुदीक्षा की बीती 10 अगस्त को बुलंदशहर के सिकंदराबाद में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सुदीक्षा के पिता जितेंद्र भाटी गांव में चाय की दुकान चलाकर परिवार की परवरिश करते हैं। सुदीक्षा की मौत के बाद से गरीबी से जूझ रहे माता-पिता की मदद के लिए काफी दिनों से कोशिशें की जा रही थीं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि