जीबी नगर : 24 घंटे में 186 संक्रमित, 157 ने कोरोना को हराया
जिले में कुल 12,646 पॉजिटिव, 11,107 की छुट्टी, 1599 का इलाज जारी, अब तक 51 की मौत
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण की गति पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिले में बीते 24 घंटे में 186 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 157 लोगों ने अपने हौसले से कोरोना को परास्त कर दिया। जिले में महामारी की चपेट में आने से अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 186 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 12,646 हो गया है। जबकि 157 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 11,107 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 51 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 1599 लोगों का अभी जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।