दिनदहाड़े मुठभेड़ में पुलिस की गोली से तीन बदमाश जख्मी

पकड़े गए बदमाशों ने अलीगढ़ के ज्वेलरी शॉप में दिया था लूट की घटना को अंजाम


नोएडा। थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को जख्मी कर गिरफ्तार कर लिया। घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पकड़े गए तीनो बदमाश बीते दिनों अलीगढ़ में ज्वेलरी शॉप में हुई लूट के आरोपी बताए जा रहे हैं। 


एसीपी लव कुमार ने बताया कि बुधवार को दिन में थाना सेक्टर-39 की पुलिस जीआईपी के पास स्थित नाले के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान तीन लोग संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर वे पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें तीन बदमाश गोली लगने से जख्मी हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। 


लव कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में सौरभ, रोहित और मोहित हैं। ये सभी अलीगढ़ के मूल निवासी हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इन तीनों बदमाशों ने ही बीते दिनों अलीगढ़ में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटा गया सामान, अवैध हथियार और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण