बी.टेक के छात्र से हथियारों से लैस बदमाशों ने कार लूटी

विरोध करने पर छात्र को तमंचे के बट से घायल कर फरार हुए बदमाश


नोएडा। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के डी पार्क के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने बीटेक के छात्र पर हमला कर क्रेटा कार लूट ली। बदमाश युवक को तमंचे की बटों से घायल कर फरार हो गए। छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस उपायुक्त राजेश एस. ने बताया कि सेक्टर-62 के स्टेलर सोसायटी निवासी अक्षय कुमार बी.टेक के छात्र हैं। बुधवार की रात करीब 12.30 बजे वह अपनी क्रेटा कार से जा रहे थे। डी-पार्क के पास हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका और तमंचे की बट से हमला कर कार लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने अक्षय को जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अक्षय को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद