आईटीएस कॉलेज में सामूहिक नकल पर एकेटीयू की एमबीए परीक्षा रद्द

यूनिवर्सिटी ने कॉलेज पर लगाया पांच लाख रुपये का जुर्माना


ग्रेटर नोएडा। नालेज पार्क स्थित आईटीएस कॉलेज में हो रही एकेटीयू की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।


 जानकारी के मुताबिक बुधवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कॉलेजों में अंतिम वर्ष एमबीए के छात्रों की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 200 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल हुईं। उसका किसी छात्र ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केन्द्र आईटीएस पर छात्रों द्वारा सामूहिक नकल का मामला उजागर होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कॉलेज पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को तीन पालियों में हुई सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। जल्दी ही परीक्षा की नई तारीख और परीक्षा केन्द्र की घोषणा की जायेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद