*118 चीनी एप्स पर बैन लगाने के भारत सरकार के कदम को कैट ने सराहा*

नोएडा 


आज भारत सरकार द्वारा 118 और चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने पर कैट ने चीन के गलत कामो के खिलाफ एक बड़ा मील का पत्थर कदम है और निश्चित रूप से देश का मनोबल बढ़ाएगा-  सुशील कुमार जैन , कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT), दिल्ली एनसीआर के संयोजक ने कहा कि 10 जून के बाद से देश में चीन विरोधी आंदोलन का नेतृत्व कैट कर रहा है।


सुशील कुमार जैन ने कहा कि 59 से अधिक चीनी ऐप्स पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था और ये सभी आवश्यक थे क्योंकि ये ऐप हमेशा देश की सुरक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा थे, साथ ही साथ ये ऐप व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए घातक भी थे। उन्होंने यह भी कहा कि PUBG जैसे एप्लिकेशन आने वाली पीढ़ी को खराब कर रहे थे क्योंकि भारत के अधिक से अधिक लोग PUBG और अन्य ऐप्स पर अपने अधिक समय का उपभोग कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री  पीयूष गोयल और केंद्रीय आईटी मंत्री  रविशंकर प्रसाद को 24 अगस्त को भेजे गए अपने पत्र में CAIT ने दोनों मंत्रियों से इन चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। 


सुशील कुमार जैन ने कहा देश के व्यापारिक समुदाय की ओर से, हम भारत के लोगों की इच्छा के अनुसार प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार के प्रति आभार और प्रशंसा व्यक्त करते हैं-


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण