युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सदस्यों ने दी तिरंगे को सलामी

युवाओं के लिए जारी रहेगा संघर्ष : पुरुषोत्तम नागर 


नोएडा। युवा कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-70 स्थित कैंप कार्यालय पर भारतीय युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान सदस्यों ने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान युवा कांग्रेस पश्चिम अध्यक्ष ओमबीर यादव और राष्ट्रीय सचिव प्रभारी हेमंत ओगले मौजूद थे। ध्वजारोहण के ओमबीर यादव ने कहा कि उनका संगठन देश सेवा के लिए समर्पित है। यह भारत की एकता, देश की अखंडता और आम लोगों के हक की लड़ाई लड़ने वाला दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक संगठन है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व यूपी प्रभारी हेमंत ओगले ने कहा कि वे त्याग, न्याय, शांति, धर्म, विज्ञान, समृद्धि और सत्य के रास्ते पर चलते रहेंगे। 


युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि वे युवाओं से संबंधित विभिन्न कार्यों द्वारा अपने महान नेताओं के सपनों को साकार करते हुए राष्ट्र निर्माण का कार्य करते रहेंगे। महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग, खासकर महिलाओं और शोषित वर्ग के लिए विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना ने कहा कि वे भारतवर्ष को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने के लिए वचन लिए हुए हैं और इसकी प्राप्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।


इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनस सुलतान, अशोक शर्मा, रिजवान चौधरी, पंकज वाल्मीकि, मुश्तकीम, रोहित शर्मा, अरुण भाटी, सूरज पाब्ला, अरुण नागर, बेगराज धामा और अंकित चौधरी आदि उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल