यूरिया खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

 


 


- डीएम को संबोधित ज्ञापन डीसीपी को सौंपा


नोएडा। उत्तर प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत पिछले दो महीने से बहुत बढ़ गई है। किसान बेहद परेशान हैं। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर शुक्रवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ने यूरिया किल्लत को लेकर महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन के नेतृत्व में सेक्टर-6 स्थित डीसीपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और डीएम को संबोधित ज्ञापन डीसीपी राजेश एस. को सौंपा।


महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने बताया कि उप्र के कई जिलों में किसान यूरिया खाद की किल्लत के चलते बेहद परेशान हैं। जगह-जगह लाइनें लगी हैं, लेकिन अधिकतर सहकारी समितियों पर यूरिया का स्टॉक खत्म हो चुका है। यूरिया खाद किसानों के बदले खुले बाजार में ब्लैक में बेचा जा रहा है। इस कालाबाजारी से किसानों के सामने बड़ी मुसीबत पैदा हो गई है। उन्होंने यूपी सरकार से मांग की है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई जाए। 


महानगर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत सरकार द्वारा प्रायोजित संकट है। यूपी की योगी सरकार सहकारी समितियों को नष्ट करने का कुचक्र रच रही है, ताकि प्रदेश के किसानों को पूरी तरह से बाजार के हवाले करके निजी क्षेत्र को मजबूत किया जा सके। उन्होंने चेताया कि कांग्रेस पार्टी सरकार की इस किसान विरोधी मंशा को कभी सफल नहीं होने देगी। 


इस मौके पर जिला महिला अध्यक्ष सुनीता शारदा, पीसीसी लियाकत चौधरी, सत्येंद्र शर्मा, सचिव दयाशंकर पांडेय, यतेन्द्र शर्मा, विक्रम चौधरी, रिजवान चौधरी, आशुतोष पडरू, मोहम्मद रोजित और वीरो देवी आदि मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल