*स्वयं सहायता समूह' कराएगा मुख्य मार्ग का जीर्णोद्धार**
अंसल गोल्फ लिंक 2 हाउसिंग सोसाइटी
नोएडा
गत् 2 अगस्त को रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गठित 'स्वयं सहायता समूह' ने निवासियों के सहयोग से कॉलोनी के मुख्य मार्ग के जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया गया है।
स्वयं सहायता समूह का गठन वरिष्ठ रेजीडेण्ट राजेंद्र प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में सर्वश्री जितेंद्र डेढ़ा,अजब सिंह धामा, संजय सिंह, अनिल भाटी, सुनील, मनोज कसाना, सुनील प्रधान जी,मिंटू, सतीश भाटी, देवेंद्र शाहजी, नकुल बंसल, महेश बंसल, सुरेंद्र,सौरभ शर्मा व विक्की को सक्रिय टीम का सदस्य बनाया गया है।
राजेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा बताया गया कि आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों रहीशराम भाटी अध्यक्ष व संदीप गर्ग सचिव के कुशल निर्देशन में स्वयं सहायता समूह शीघ्र ही कॉलोनी के मुख्य मार्ग को गड्ढा मुक्त करने हेतु कॉलोनीवासियों के आर्थिक सहयोग व श्रमदान से जीर्णोद्धार करायेगा। इस हेतु प्रतिदिन कॉलोनी में सभी लोगों से संपर्क किया जा रहा है तथा लोगों में अति उत्साह देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि अंसल गोल्फ लिंक 2 हाउसिंग सोसाइटी यूपीएसआईडीसी का एक प्रोजेक्ट है जिसे अंसल द्वारा विकसित किया गया है परंतु वर्तमान में अंसल द्वारा अपने अन्य प्रोजेक्ट्स की भांति यहां भी विकास अथवा अनुरक्षण का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। इस समस्या के समाधान हेतु आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों द्वारा यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा से मिलकर इस सोसायटी को यूपीएसआईडीसी द्वारा टेकओवर करने की मांग की गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा इस संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।