सेक्टर 18 मार्किट नोएडा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन

 


 राजकुमार चौधरी, पुलिस चौकी इंचार्ज सेक्टर 18 किए गए सम्मानित


नोएडा


साप्हान्त लाकडाउन के चलते शनिवार एवं रविवार की बंदी एवं कर्फ्यू की वजह से सेक्टर 18 में  आज ही स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया गया। सावित्री मार्केट में  राज कुमार चौधरी, सेक्टर 18 चौकी इंचार्ज,  एस के जैन , अध्यक्ष सेक्टर -18 मार्केट एसोसिएशन,  कुलदीप गुप्ता, मोबाइल हाउस ,  राहुल गुप्ता, इलेक्ट्रो वर्ल्ड तथा श्रीमती अनीता सिंह द्वारा एवम् मार्केट के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर तिरंगा झंडा फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया एवं सभी को लडडू बांटकर खुशिया मनायी गयी।


इस अवसर पर राजकुमार चौकी इंचार्ज सेक्टर 18 को उनके उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुये 11000 एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया ।  राजकुमार चौधरी पुलिस चौकी इंचार्ज सेक्टर 18 को सम्मानित करते हुये  सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन, राहुल गुप्ता , श्रीमति अनिता सिंह,  कुलदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे.


व्यापारियों  ने  राजकुमार चौधरी ,पुलिस चौकी इंचार्ज सेक्टर 18 की प्रशंशा की एवं कहा कि जब से उन्होने कार्यभार संभाला है तब  से सेक्टर में  सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है तथा सेक्टर 18 पिछले पाॅच माह से लगातार शून्य अपराध क्षेत्र रहा है एवं आशा है कि वे इसी तरहा कर्मठ रूप से कार्य करते हुये सेक्टर 18 मार्किट में  सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनायेंगे।


सुशील कुमार जैन, अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि  राजकुमार चौकी इंचार्ज बहुत ही उत्तम एवं कर्मठ रूप से सेक्टर 18 की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे है एवं व्यापारियो से लगातार संपर्क में  रहकर कार्य कर रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ समय पहले एक अपराधी सेक्टर 18 में  एक राहगीर का मोबाईल छीनकर भाग रहा था जिसकी सूचना मिलने पर  राजकुमार चौधरी पुलिस चौकी इंचार्ज सेक्टर 18 द्वारा तुरन्त कार्यवाही की गयी एवं अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया जिसमें  अपराधी के पैर मे गोली लगी एवं अपराधी पकड़ा गया।


इस सम्मान पर राजकुमार चौधरी पुलिस चौकी इंचार्ज सेक्टर 18 ने बोलते हुये कहा कि मैं  इस सम्मान के लिये आप सभी का आभार करता हूॅ एवं अपने कर्तव्य के प्रति और अधिक गंभीर होकर कार्य करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि व्यापारियो को मेरे काम के प्रति मुझे समय समय पर यदि मेरी कोई भी कमी हो तो अवश्य बताते रहना चाहिये। जिससे कि मै और अधिक अच्छा कार्य कर सकूॅ।


इस अवसर पर व्यापारियो ने उम्मीद की कि सेक्टर 18 चौकी पर सुरक्षा कर्मी और बड़ाये जायेंगे। जिससे कि बाजार मे आने वाले ग्राहक एवं व्यापारी और अधिक सुरक्षित महसूस करे।


 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल