सदानंद गौड़ा ने तेलंगाना राज्य को यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति का दिया आश्वासन

 तेलंगाना के कृषि मंत्री ने श्री गौड़ा से मुलाकात की


अगस्त माह के लिए 2.50 लाख एमटी की अनुमानित आवश्यकता को देखते हुए उर्वरक विभाग ने तेलंगाना को 3.38 लाख एमटी की उपलब्धता सुनिश्चित की है


Delhi


केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने कहा है कि चालू खरीफ सीजन के दौरान उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और उनका मंत्रालय आपूर्ति की बारीकी से निगरानी कर रहा है।


श्री गौड़ा से आज नई दिल्ली में तेलंगाना के कृषि मंत्री श्री सिंगरेड्डी निरंजन रेड्डी ने राज्य में यूरिया की उपलब्धता के संबंध में मुलाकात की। श्री रेड्डी ने कहा कि यूरिया की बिक्री में इस खरीफ के मौसम में पर्याप्त वृद्धि देखी गई है क्योंकि पिछले साल की तुलना में राज्य में खेती के रकबे में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने इस महीने तेलंगाना के लिए यूरिया की आपूर्ति में तेजी लाने का अनुरोध किया।


श्री गौड़ा ने कहा कि उर्वरक विभाग राज्य को यूरिया आपूर्ति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और साथ ही साप्ताहिक वीडियो सम्मेलन के माध्यम से भी जानकारी ली जा रही है। अधिकारियों के बीच निरंतर बातचीत होती है और रेखांकित किए गए प्रत्येक मुद्दे का शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाता है।


उन्होंने कहा, आपसी सहमति के आधार पर बनी योजना के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं और इनकी भी कड़ी निगरानी की जा रही है।


श्री गौड़ा ने तेलंगाना सरकार से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि बिक्री, उपलब्धता और स्टॉक से सम्बंधित डेटा आईएफएमएस डैशबोर्ड पर समय पर अपडेट किए जाएं ताकि वास्तविक समय पर उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में सही जानकारी मिल सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपूर्ति को मजबूत किया जाएगाऔर तेलंगाना के किसानों को आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने के लिए विभाग प्रयास करना जारी रखेगा।


तेलंगाना राज्य के लिए, पूरे खरीफ 2020 सीज़न के दौरान अनुमानित आवश्यकता 10.00 लाख एमटी है। इसके अंतर्गत 1 अप्रैल से 16 अगस्त तक 6.79 लाख एमटी की आवश्यकता थी।उर्वरक विभाग ने 4.01 लाख एमटी के प्रारंभिक स्टॉक समेत 9.04 लाख एमटी की उपलब्धता सुनिश्चित की है।


अगस्त के चालू महीने के दौरान 2.50 लाख एमटी की अनुमानित आवश्यकता को देखते हुए उर्वरक विभाग ने 3.38 लाख एमटी (2.67 लाख एमटी के प्रारंभिक स्टॉक सहित) की उपलब्धता सुनिश्चित की है। तेलंगाना में 16.08.2020 को यूरिया का 1.76 लाख एमटी स्टॉक उपलब्ध था, जो चालू महीने की शेष 1.20 लाख एमटी की अनुमानित आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।


 


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी