नियमों का उल्लंघन कर पार्टी करते 11 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

7 लग्जरी कारें, 237 बीयर की कैन, 51 बोतल बीयर और 3 बोतल शराब बरामद


ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाने की पुलिस ने नियमों का उल्लंघन कर पार्टी कर रहे 11 विदेश नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें सात पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 07 लक्जरी कर, 237 बीयर की कैन, 51 बोतल बीयर, और 03 बोतल शराब बरामद की है। 


डीसीपी ने बताया कि सूरजपुर थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि पैरामाउन्ट गोल्फ फोरेस्ट के सामने यूपीएसआईडीसी में बने एक घर में नियम विरुद्ध पार्टी करने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से 11 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उनमें सात पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के कारण इस तरह के पार्टी या समारोह पर प्रतिबंध है। लेकिन, विदेशी मूल के नागरिकों ने कोविड-19 के बाबत जारी निर्देशों का पालन नहीं किया। पुलिस ने मौके से 07 लग्जरी कारें, 237 बीयर की कैन, 51 बोतल बीयर और 03 बोतल शराब बरामद की है। 


डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में नाइजीरिया निवासी टोनी इरोहायूवी, स्टीवन गिरसी, डिवेन ओडोग्यू, कैमरून निवासी एलन ब्राइस, नफोर बेटरान, नेजेमो कार्ल, नॉरबर्ट एमबीएएच, यूगांडा निवासी नालवोगा लायूवी, जांबिया निवासी इमैलिया गिलबर्ट, शियोनी मालामा और काबिलिका मुटीना शामिल हैं। ये सभी लोग ग्रेटर नोएडा के विभिन्न हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद