लोहे का दरवाजा मोड़कर बाल सुधार गृह तीन बाल अपचारी फरार, दो पकड़े गए

 - संप्रेक्षण गृह में बने आइसोलेशन वार्ड में रखे गए थे सभी बाल अपचारी


नोएडा। थाना फेज दो क्षेत्र के पुरानी कचहरी के पास स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से लोहे की चादर का दरवाजा मोड़कर तीन बाल अपचारी फरार हो गए। बाद में उनमें से दो बाल अपचारियों को पकड़कर संरक्षण में ले लिया गया।


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि फेज-दो स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में कोरोना के मद्देनजर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। वहां आने वाले बाल अपचारियों को कोविड-19 सुरक्षा के मद्देनजर पहले वहां रखा जाता है। सुरक्षा के लिहाज से उसमें लोहे की चादर का दरवाजा लगा हुआ है।


उन्होंने बताया कि एक अगस्त की सुबह करीब चार बजे छह बाल अपचारी आइसोलेशन वार्ड के लोहे की चादर का दरवाजा मोड़कर वहां से फरार हो गए थे। समय रहते पुलिस ने तीन बाल अपचारियों को कुछ देर बाद ही पकड़ लिया। लेकिन, तीन बाल अपचारी फरार होने में कामयाब हो गए। इस बाबत संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर फरार बाल अपचारियों की तलाश शुरू की गई।


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने 01 अगस्त की रात को एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास से एक बाल अपचारी को पकड़कर संरक्षण में ले लिया। इस बाल अपचारी को 29 जुलाई को थाना बादलपुर थाने में दर्ज एक मामले में संरक्षण गृह में भेजा गया था। उन्होंने बताया कि दो अगस्त को पुलिस ने भंगेल से दूसरे बाल अपचारी को भी संरक्षण में ले लिया। यह बाल अपचारी भी 29 जुलाई को दादरी थाने में दर्ज मुकदमे में संरक्षण गृह भेजा गया था। उन्होंने बताया कि तीसरे की तलाश की जा ही है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा