गौतमबुद्ध नगर में खुशी और गम दोनों, 24 घंटे में 127 संक्रमित, 126 ने जीती जिंदगी की जंग
जिले में अब तक 6906 पॉजिटिव, 6065 स्वस्थ हुए, 793 का इलाज जारी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के लिए शुक्रवार का दिन खुशी और गम दोनों लेकर आया। बीते 24 घंटे में 127 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 126 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घरों को चले गए। फिलहाल कुल 793 लोगों का इलाज अभी जारी है। यह राहत की बात है कि जिले में बीते 20 दिनों से किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। महामारी की चपेट में आकर अब तक 43 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से शुक्रवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 127 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6906 हो गई है। दूसरी ओर, 126 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घर चले गए। इसके साथ ही कोविड-19 को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा 6065 हो गया है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन आम जनता के सहयोग से महामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने की ओर बढ़ रहा है। कोरोना को हराने वालों की भी संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं, बीते 20 दिनों से जिले में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। जिले में महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या बीते 20 दिनों से 43 ही है।