गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 76 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण - एक की मौत, 75 स्वस्थ हुए : अंकुर अग्रवाल

 नोएडा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस के आला अफसर चिंतित हैं। पुलिस भी कोरोना संक्रमण से बच नहीं पाई है। जिले में अब तक 76 पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है।


पुलिस कोविड-19 के नोडल ऑफिसर अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में अब तक कुल 76 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। उनमें से 75 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।


उन्होंने बताया कि पुलिस का रिकवरी रेट काफी उत्साहजनक रहा है। उन्होंने बताया कि जिले की पुलिस को समय-समय पर महामारी से बचने के लिए जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।


अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस हर मोर्चे पर तैनात रही। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह विभागीलय अफसरों और कर्मचारियों से अपनी सुरक्षा की अपील करते रहे हैं। समय-समय पर कोरोना ड्यूटी करने वाले और थानों में तैनात पुलिस कर्मचारियों को मास्क, सेनिटाइजर और पीपीई किट आदि का वितरण करते रहे हैं। वह हमेशा ही सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील करते रहे हैं। इसी का नतीजा है कि जिले में काफी कम संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल