एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे उड़ाने वाले पांच गिरफ्तार

34 एटीएम कार्ड, तीन मोटर साइकिल, फ्रिज और एलईडी टीवी बरामद


नोएडा। थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से पैसे निकालने वाले गिरोह के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 34 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के घटना में प्रयुक्त 3 मोटर साइकिल, 1 फ्रिज, 1 एलईडी टीवी और 2 चाकू बरामद किया गया है। 


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दो फरवरी को सेक्टर-31 के निठारी गांव निवासी प्रेमपाल शर्मा ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात लोगों ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 02 लाख, 75 हजार रुपये निकाल लिए। उस घटना की जांच कर रही पुलिस ने हापुड़ निवासी संदीप पुत्र सीताराम, मेरठ निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र हरीशचन्द्र, अलीगढ़ निवासी उमेश कुमार कठेरिया पुत्र मलखान सिंह कठेरिया, इटावा निवासी ओमकार वर्मा पुत्र रामहित वर्मा और मेरठ निवासी दीपक पुत्र चरण सिंह सेक्टर 31 से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्ता 03 मोटर साइकिल, 34 एटीएम कार्ड और दो चाकू बरामद हुए हैं। 


एडीसीपी के मुताबिक अभियुक्तों ने बताया कि इस घटना से मिले धन से एक फ्रिज, एलईडी टीवी खरीदा। बदमाशों की निशानदेही पर उसे संदीप के जसरूप नगर हापुड़ स्थित किराये के मकान से बरामद किया गया है। संदीप थाना कासना व जनपद हापुड़ और दीपक थाना गढ़मुक्तेश्वर और उमेश कठेरिया दहलीगेट मेरठ से गैंगस्टर व चोरी में जेल जा चुके हैं। 


रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। ये एटीएम बूथ के आसपास रैकी करके लोगों से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर लेते थे और फिर उनके खाते से धनराशि निकाल लिया करते थे। उन्होंने बताया कि अभी इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 


 


 


 


--------------------


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल