देश की पहली किसान रेल का केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर व रेल मंत्री श्री गोयल ने किया शुभारंभ

 


किसानों की समृद्धि व देश के कोने-कोने तक खाद्य सामग्री


उपलब्ध कराने में रामबाण सिद्ध होगी किसान रेल- श्री तोमर


किसान रेल चलाने का प्रधानमंत्री श्री मोदी का सपना साकार हुआ- श्री गोयल


देवलाली (महाराष्ट्र) से दानापुर (बिहार) तक पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरूआत


नई दिल्ली। देवलाली (महाराष्ट्र) से दानापुर (बिहार) तक चलने वाली देश की पहली किसान रेल का शुभारंभ शुक्रवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने हरी झंडी दिखाकर किया। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई यह ट्रेन चार राज्यों से होकर चलेगी। समारोह में कृषि भवन से, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए दोनों मंत्रियों ने किसानों के लिए रेल चलाने की संकल्पना एवं इसे साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार माना। श्री तोमर ने कहा कि किसानों की समृद्धि व देश के कोने-कोने तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने में किसान रेल रामबाण सिद्ध होगी। श्री गोयल ने कहा कि किसानों के सम्मान में भारतीय रेल भी उतर आएं, यह प्रधानमंत्री जी ने सुनिश्चित किया है।


मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आज किसानों की एक बड़ी अनिवार्य आवश्यकता को भारत सरकार ने पूरा किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के संकल्प अनुरूप वित्त मंत्री जी ने किसानों की भलाई के लिए बजट में बड़ी घोषणाएं की थी। उसके बाद कोरोना संकट आ खड़ा हुआ, लेकिन इस दौरान भी किसानों ने अथक परिश्रम कर कृषि कार्य प्रभावित नहीं होने दिया। फसल कटाई, उपार्जन, ग्रीष्मकालीन बुआई सभी काम अच्छे से हुआ। रेल मंत्रालय ने इस दौरान 4,610 ट्रेनें 96 रूटों पर संचालित की, जिससे पूरे देश में खाद्य पदार्थों का कहीं-कोई संकट नहीं हुआ। रेल मंत्रालय ने इस संकट की घड़ी में देश की यह बड़ी सेवा की है। 


श्री तोमर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप किसान रेल के शुभारंभ की घड़ी आई है। यह रेल किसानों के उत्पाद एक से दूसरे स्थान पर सस्ते किराए में ले जाने में सफल होगी, यह पूरा विश्वास है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार के स्तर पर सभी प्रयास हो रहे है। नए अध्यादेश लाए गए हैं, अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव किया गया है, किसानों को कानूनी बंधनों से आजादी मिल गई है। देश में दस हजार कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) गठित करने का बड़ा अभियान होने वाला है। 


श्री तोमर ने कहा कि किसान रेल का यह रूट अत्यंत उपयोगी है। नासिक में पैदावार ज्यादा होने से प्याज खराब नहीं हो, इसकी चिंता सभी को रहती है। किसानों को उनका उचित मूल्य मिल सकें व उपभोक्ताओं को प्याज सहित सभी खाद्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता हो सकें, इसके लिए तथा किसानों को समृद्ध बनाने के लिए किसान रेल रामबाण सिद्ध होगी। श्री तोमर ने देशभर के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार मानते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी हो सकेगी, जिसमें रेल मंत्रालय का भी योगदान होगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रेल मंत्री श्री गोयल ने कहा कि सन् 1853 में मुंबई से पहली रेलगाड़ी चली थी। इसी तरह, रेलवे की प्रगति के सोपान के बीच आज प्रधानमंत्री जी का किसानों के लिए रेल चलाने का सपना साकार हुआ है। किसानों के सम्मान में भारतीय रेल भी उतर आएं, यह मोदी जी ने सुनिश्चित किया है। श्री गोयल ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए श्री तोमर के नेतृत्व में कृषि मंत्रालय बेहतर काम कर रहा है। कोविड संकट के दौर में सभी मंत्रालय पूरे तालमेल से काम कर रहे हैं। गत चार महीने में खाद्य पदार्थों की सप्लाय दोगुनी हुई है जिसके लिए कृषि, रेल व संबंधित मंत्रालयों के कर्मचारी बधाई के पात्र है। 


श्री गोयल ने कहा कि देश के कोने-कोने तक ही नहीं, बल्कि विश्वभर में भारतीय किसानों का सामान आराम से पहुंचेगा। अभी यह पायलेट प्रोजेक्ट है, आगे चलकर इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा। कश्मीर से कन्याकुमारी तक किसान रेल के माध्यम से सेब पहुंचे, यह तैयारी भी की जाएगी।  


कायर्क्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान नेता प्रतिपक्ष श्री देवेंद्र फडनवीस तथा केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश अंगड़ी, श्री राव साहेब दानवे पाटिल, श्री परषोत्तम रूपाला व श्री कैलाश चौधरी, महाराष्ट्र के मंत्री श्री छगन भुजबल, सांसद डा. भारती पंवार, श्री हेमंत गोड़से व श्री नरेंद्र जाधव, श्रीमती सरोज अहीरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कृषि सचिव  संजय अग्रवाल, रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात)  पूर्णेन्द्रु मिश्रा तथा किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक  संजीव मित्तल ने स्वागत भाषण दिया। भुसावल मंडल रेल प्रबंधक  विवेक कुमार गुप्ता ने आभार माना। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल