युवक-युवती समेत तीन लोगों ने की आत्महत्या, रोती मिली आठ माह की बच्ची

आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं


नोएडा। शहर के दो थाना क्षेत्रों में एक युवती समेत तीन लोगों के आत्महत्या करने का मामला उजागर हुआ है। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली। उसी कमरे में आठ माह की बच्ची बिलखती रही। कमरे से बदबू आने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि बच्ची को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है। आत्महत्या की दूसरी वारदात थाना फेज-तीन क्षेत्र के छिजारसी कालोनी में हुई है। 


कोतवाली सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह सेक्टर-51 के होशियारपुर गांव निवासी नरेंद्र यादव पुत्र मुंशी राम ने सूचना दी कि उनके किरायेदार अनिकेत ने बीती 07 जुलाई को एक कमरा किराये पर लिया था। उस कमरे से बच्ची के रोने की आवाज और बदबू आ रही है। कमरा अंदर से बंद है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई। वहां बिहार के सीवान निवासी 20 वर्षीय अनिकेत और एक अज्ञात युवती मृत अवस्था में पंखे से लटके थे। उसी कमरे में करीब आठ माह की बच्ची मिली। उसे एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। 


प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवके परिजनों को घटना के बाबत जानकारी दे दी गई है। हालांकि युवती की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों शादीशुदा थे या नहीं, इस बारे में भी अब कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


दूसरी ओर, थाना फेज-तीन क्षेत्र के छिजारसी कालोनी में भी एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक छिजारसी कालोनी निवासी 19 वर्षीय सूरज पुत्र मोहर सिंह ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल