योगी सरकार ने कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए पूरे प्रदेश में शुरू की एल-1 प्लस सुविधा 

प्रदेश के हर जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा, शासनादेश जारी


लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कोरोना के लक्षण रहित संदिग्ध मरीजों के लिए एल-1 प्लस सुविधा की शुरुआत की है। इसके लिए सरकार ने अधिकतम दरें तय कर दी हैं। इस बाबत शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। 


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि सरकार ने ज्यादा सुविधाएं चाहने वाले कोविड-19 के लक्षण रहित संदिग्ध मरीजों के लिए लखनऊ और गाजियाबाद में एल-1 प्लस एक सेमी पेड फैसिलिटी की शुरुआत की थी। इसके तहत उन लोगों को होटलों में सुविधा उपलब्ध करायी की गई है। उन्होंने बताया कि अन्य शहरों में भी यह सुविधा शुरू करने की बढ़ती मांग के मद्देनजर सरकार ने पूरे प्रदेश के लिए शासनादेश जारी कर दिया है।


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी किसी होटल से दर निर्धारित करवाएंगे, लेकिन डबल ऑक्युपेंसी की स्थिति में वह 2,000 रुपये प्रतिदिन से ज्यादा नहीं होगा। अगर होटल के एक कमरे में दो लोग रह रहे हैं तो खाने और रहने के लिए 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन से ज्यादा नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 10 दिन रहने के लिए चिकित्सा सुविधाओं के लिए 2,000 रुपये प्रति व्यक्ति टोकन मनी ली जाएगी। उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए डॉक्टर तथा अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद रहेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल