श्रीराम मंदिर का निर्विघ्न निर्माण कर राम द्रोहियों को सद्बुद्धि दें भगवान : विनोद बंसल
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शुभ आरम्भ हेतु दक्षिणी दिल्ली में हुआ यज्ञ
नई दिल्ली । अयोध्या की पावन नगरी में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण हेतु होने वाले ऐतिहासिक पूजन कार्यक्रम तथा उसके उपरांत मंदिर का निर्माण कार्य द्रुत गति से निर्विघ्न सम्पन्न हो, इस हेतु से आज दक्षिणी दिल्ली में यज्ञ (हवन) का आयोजन किया गया। यज्ञोपरांत कार्यक्रम के यजमान व मुख्यवक्ता विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि हमने इसी यज्ञशाला में बैठकर जन्मभूमि की मुक्ति हेतु अनेक यज्ञ प्रार्थनाएं कीं जिनकी पुकार को सुनकर ही भगवान् ने 9 नवम्बर 2019 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के माध्यम से एक अभूतपूर्व निर्णय सुनाया. अब हमारा यह भी दायित्व है कि हम सभी मिलकर आगामी 5 अगस्त को जन्मभूमि पर होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम तथा उसके उपरान्त मंदिर निर्माण कार्य को निर्विघ्न सम्पन्न होने के लिए भी प्रभु से प्रार्थना करें. हमें आशा है कि भगवान उन सभी राम द्रोहियों को भी सद्बुद्धि देकर अयोध्या धाम की और लौटाएंगे जो अभी भी बाबर वादियों के पिछलग्गू बने हुए हैं.
इस राम मंदिर निर्माण मंगल कामना यज्ञ (हवन) के उपरांत वैदिक विदुषी व यज्ञ की ब्रह्मा दर्शनाचार्या श्रीमती विमलेश आर्या ने कहा कि श्री राम मंदिर परिसर में एक यज्ञशाला व योगशाला के साथ साथ एक वैदिक गुरुकुल भी हो क्योंकि भगवान् श्री राम का सम्पूर्ण जीवन देवमय था.
दक्षिणी दिल्ली के संत नगर स्थित आर्य समाज मन्दिर में कोरोना महामारी सम्बन्धी नियमों का पालन करते हुए आज सायंकाल हुए इस भव्य कार्यक्रम में समाज सेवी संजय सिकरिया, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के टेकराज शर्मा, श्रीमती गुरमीत कौर, पार्वती देवी, छोटेलाल, विदुषी व दक्ष सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित थे।