सेल ने दर्ज किया अब तक के किसी भी जून महीने का सर्वाधिक विक्रय

अब तक के किसी भी महीने का सर्वाधिक निर्यात भी हासिल किया


नई दिल्ली : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने जून, 2020 में, अब तक के किसी भी जून महीने के मुक़ाबले सर्वाधिक विक्रय दर्ज किया है। सेल ने जून’20 में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुक़ाबले 18% की वृद्धि दर्ज करते हुए 12.77 लाख टन का घरेलू विक्रय और निर्यात किया है। इसी के साथ कंपनी ने जून, 2020 में अब तक के किसी भी महीने के मुक़ाबले सर्वाधिक निर्यात करने की भी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने जून, 2020 के दौरान 3.4 लाख टन स्टील का निर्यात किया। इसी जून महीने के दौरान, सेल ने भारतीय रेलवे को अब तक के किसी भी जून महीने के मुक़ाबले सर्वाधिक रेल की आपूर्ति की है। यही नहीं, सेल ने भारत में पहली बार भारतीय रेलवे को R260 ग्रेड की वैनेडियम अलॉयड स्पेशल ग्रेड प्राइम रेल की पहली खेप की आपूर्ति की है, जो और अधिक स्पीड एवं एक्सल लोड को संभालने में सक्षम है। इसके साथ ही सेल ने जून, 2020 में 42 हजार टन पिग आयरन का भी विक्रय किया है।


 केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री  धर्मेन्द्र प्रधान ने इस उपलब्धि के लिए सेल परिवार को समूहिक रूप से बधाई दी और कहा “सेल के जून महीने की रिकार्ड बिक्री और निर्यात देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहे सुधार और उछाल को दर्शाता है । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत इस्पाती इरादे के साथ प्रत्येक चुनौती को अवसर में बदलेगा और सफल आत्मनिर्भर भारत की गाथा लिखेगा ।“


सेल अध्यक्ष  अनिल कुमार चौधरी ने कहा, “देश के अनलॉक-2 के फेज़ में पहुँचने  से  धीरे-धीरे औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आने लगी है। इस समय बाज़ार मांग और खपत को लेकर आशान्वित है। सेल अपनी पूरी क्षमता के साथ देश की जरूरतों और बाज़ार की मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। इसी दौरान, सेल के निर्यात बाज़ार का भी विस्तार हुआ है, जिसे सेल अपने अपने समर्पित कार्यबल और योजनागत उत्पादन के जरिये पूरा करने में लगातार जुटा हुआ है।” 


श्री चौधरी ने आगे कहा, “चुनौतियां हमारे लिए कई बार अवसरों के नए राह भी खोल देती हैं। हम चुनौतियों कितना अवसर में बदल पाते हैं, दरअसल उसी से हमारी असली क्षमता पता चलती है। हम  बाजार की मांग  के अनुरूप धीरे-धीरे  अपना  उत्पादन बढ़ा रहे हैं। सेल कार्मिक कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करते उत्पादन गतिविधियों में लगातार लगे हुए हैं, जिससे हम मौजूदा चुनौतियों के बावजूद लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध और समर्पित हैं।”


सेल का यह शानदार प्रदर्शन आत्मनिर्भर भारत के लिए कंपनी की प्रतिबध्द्ता की गवाही है और वोकल फॉर लोकल में योगदान सबूत है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल