सेक्टर -18 नोएडा बाजार में पार्किंग की व्यवस्था एसोसिएशन के साथ सहमति से बनायी जाय

 Noida


आज  सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन नोएडा ने एक पत्र मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा को लिखकर सेक्टर -18 नोएडा बाजार में पार्किंग की व्यवस्था सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन के साथ सहमति से बनाये जाने हेतु लिखा । आज के इस वैश्विक बीमारी के दौरान बाजार मे ग्राहक कम आ रहे हैं, इस माह तक 30% से ज्यादा प्रतिष्ठान कोविड 19 की बजह से काम ना होने अथवा काम ना कर पाने के माहौल की बजह से बंद हो चुके है।बाजार अपने न्यूनतम स्तर पर कार्य कर रहा है। अभी भी महीने मे 22 दिन काम हो पा रहा है बाजार मे कोविड 19 की बीमारी की वैक्सीन जब तक नही आयेगी इसी तरहा का माहौल रहने की संभावना है। इस लिए सबकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाये ।


सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन नोएडा ने आगे कहा कि सेक्टर 18 मार्किट मे पिछले आठ साल से पुनर्विकास के कार्य चल रहे है। जो कि अभी तक पूर्ण नही हो सके है। इन पुनर्विकास कार्यो मे शो रूम्स के आगे 5 मीटर का पैदल पाथवे प्लाजा का निर्माण सड़को की चौड़ाई कम करके यह परिकल्पना तैयार की गयी की शोरूम के आगे 5 मीटर का ग्राहको के चलने हेतु प्लाजा उसके बाद 8 मीटर की सड़क वाहन चलने हेतु एवं उसके बाद गाड़ियो की पार्किंग बनायी गयी। साथ ही यह भी व्यवस्था की गयी थी कि इस व्यवस्था मे 1000 चार पहिया गाड़ी बाजार मे सड़को के साथ खड़ी होगी और बाकी गाड़ियो को 3000 गाड़ियो की बहुमंजलीय पार्किंग मे खड़ा कराया जायेगा। अतः बाजार मे इसी परिकल्पना से नये आदेश लागू होने चाहिये।


सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि संगठन का स्पष्ट मत रहा है कि बाजार मे जो भी व्यवस्था बनानी है वो साथ बैठकर एकमत होकर बनायी जाय एकतरफा निर्णय लेकर सिर्फ व्यापारियो को नुकसान होगा। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन सेक्टर -18 नोएडा के निम्न सुझाव दिये:- 1. दुकानदारों एवम् अन्य कार्यालय को एक न्यूनतम दर पर मल्टीलेवल पार्किंग करने की सुविधा दी जाये। महीने का 500 रूपये चार पहिया और 200 रूपया दो पहिया के लिए लिया जाये। ( क्योंकि स्टाफ़ का भी दुकानदार को ही देना पड़ेगा) 2. दुकानदारों के द्वारा डिलीवरी करने के लिए दो पहिया गाड़ी दुकान के सामने खड़ी करने की अनुमति प्रदान करें । 3. जौहरी / ज्वैलरी दुकानदारों के लिए एक चार पहिया वाहन खड़ी करने की अनुमति उनके प्रतिष्ठान के बाहर प्रदान करें । 4. ग्राहकों की गाड़ियाँ मार्केट में बनी पार्किंग में खड़ी करने की अनुमति प्रदान की जाए, जो भी गाड़ी अव्यवस्थित तरीक़े से खड़ी है उसका चालान काटने की तथा अन्य सुविधा बनाने का प्रयास, प्राधिकरण द्वारा या नौयडा ट्रैफ़िक विभाग द्वारा किया जाये । 5. मार्केट में पीली पट्टी के अन्दर , सड़क पर एक तरफ़ ही गाड़ियाँ खड़ी करने की अनुमति प्रदान की जाए । 6. सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन द्वारा दिये गये पार्किंग कूपन पर ही न्यूनतम दर का नियम लागू किया जाये । यह सुविधा शीघ्र लागू की जाए, आज दुकानदारों को नौयडा प्राधिकरण के साथ की ज़रूरत है क्योंकि व्यापारी इस वक़्त बहुत मुश्किल से गुजर रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी