साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप की नई पहल, गौड़ सिटी में बनाया पहला मास्क बैंक

 जागरूकता मुहिम में नौनिहालों ने भी निभाई भूमिका


ग्रेटर नोएडा। आम लोगों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए साथी हाथ बढ़ाना टीम के सदस्यों ने एक नई पहल की है। इसके तहत गौड़ सिटी-एक में शहर का पहला मास्क बैंक बनाया है। इसके अलावा टीम के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करने के लिए सभी एवेन्यू में मास्क बैंक, हाथ धोने और मास्क लगाने आदि के पोस्टर लगाए हैं। जागरूकता मुहिम में नौनिहालों ने भी भूमिका निभाई। 


टीम की सदस्य अनिता प्रजापति ने बताया कि सरकार और अथॉरिटी मास्क के इस्तेमाल पर काफी जोर दे रही है। आमतौर पर सोसाइटी में लोग कभी कभी बिना मास्क लगाए ही बाहर चले जाते हैं। इसलिए उनकी टीम ने मास्क लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल की है। उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान तभी सफल होगा, जब सभी लोग इसमें सहयोग करेंगे। 


अनिता प्रजापति ने बताया कि इस नेक मुहिम में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया है। देवांशी, आरव शर्मा, आध्विक मेहता, आरव मित्तल आदि बच्चों ने मास्क लगाने और हाथ धोने के लिए लोगों को जागरूक करने संबंधी स्लोगन लिखे हैं। 


ग्रुप के सदस्य अमित शर्मा ने बताया कि शुरुआत में गौड़ सिटी-1 की सभी सोसाइटी- छठे एवेन्यू, 1-एवेन्यू, साया जियोन, पार्क एवेन्यू, नार्थ एवेन्यू-1,  एवेन्यू-5, 4-एवेन्यू के गेट पर ग्रुप के सदस्यों ने मास्क बैंक बनाया है। एवेन्यू के प्रतिनिधियों एवं एक्टिव मेम्बर्स के पास बॉक्स रखा गया है, जिसमें 100 मास्क हैं। सोसाइटी से बहार बिना मास्क लगाए जाने वाले और बाहर से आने वाले लोगों को गॉर्ड निशुल्क मास्क देगा और भविष्य में मास्क का इस्तेमाल करने का अनुरोध करेगा। उन्होंने कहा कि ये एक मुहिम है, जो आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने मास्क डोनेट करने के इच्छुक लोगों का स्वागत किया है। 


टीम के सदस्यों गौरव मित्तल, रक्षित सिंह, रवि किशोर, अंकित शंखधर, अमित मान और एलजे अस्थाना ने बताया कि आजकल लॉकडाउन खुलने के बाद लोग थोड़े लापरवाह हो गए हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। इसी मकसद से निशुल्क मास्क बैंक बनाया गया है। रंजीत सिंह, सरोज शर्मा और सुजाता मेहता ने बताया कि ये जागरूकता कार्यक्रम धीरे-धीरे दूसरी सोसाइटी में भी चलाया जायेगा। उनकी टीम ने पहले भी मास्क वितरित किए हैं, लेकिन मास्क बैंक नई सोच है, जो कोरोना महामारी से लोगों को बचाने में काफी मददगार साबित होगी। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल