नियुक्ति में धांधली की शिकायत पर डीएम ने रद्द किया साक्षात्कार

 


- कुछ अभ्यर्थियों ने डीएम से की थी शिकायत -


सेक्टर-39 में टाटा की ओर से बनाया जा रहा है 400 बेड का कोविड हॉस्पिटल


नोएडा। जिलाधिकारी की सजगता से भर्ती में घोटाला होने से बच गया। पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति में धांधली की शिकायत पर तत्कार कार्रर्वा करते हुए डीएम ने साक्षात्कार को रद्द कर दिया। गौरतलब है कि सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में टाटा की ओर से 400 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है। इसमें 243 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति होनी है। इस भर्ती के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किसी आउटसोर्स कंपनी से करार किया है।


बताया जाता है कि भर्ती के लिए बुधवार को कुछ अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए थे। आरोप है कि साक्षात्कार में धांधली की गई। इस बात की शिकायत कुछ अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई से की। इस शिकायत पर संज्ञान लेेते हुए हुए उन्होंने साक्षात्कार को रद्द कर दिया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद