नरेंद्र भूषण अब पेयजल, संचारी रोग और सफाई के भी नोडल ऑफिसर

यूपी सरकार ने बढ़ाई ग्रेनो के सीईओ नरेंद्र भूषण की जिम्मेदारी


ग्रेटर नोएडा। कोविड-19 के नोडल ऑफिसर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण को शासन ने अब गौतमबुद्ध नगर में संचारी रोग नियन्त्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल की व्यवस्था, जलभराव, फॉगिंग और बाढ़ की रोकथाम आदि की व्यवस्था के निरीक्षण के लिए भी नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है। 


अथॉरिटी के एसीईओ दीपचंद ने बताया कि नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण जिले में 12 जुलाई तक संचारी रोग नियन्त्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल की व्यवस्था, जलभराव, फॉगिंग की व्यवस्था, बाढ़ की रोकथाम आदि की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह जनप्रतिनिधियों और आमजन के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधन की कोशिश करेंगे। 


नरेन्द्र भूषण ने शुक्रवार को ग्राम चिटहैरा, प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, चिटहैरा, न्यादरगंज (वार्ड-11 दादरी) तथा दादरी स्थित रेलवे रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला प्रशासन, पुलिस तथा चिकित्सा विभाग और मलेरिया विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने गांव के लोगों को सम्बोधित करते हुए कोविड-19 एवं संचारी रोग से बचाव और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिये लोग जहां तक संभव हो अपने घरों में रहें। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ मास्क, ग्लब्स आदि का प्रयोग करने को कहा। 
 
इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी राजीव राय सिंह, मलेरिया अधिकारी कुंवर सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित, नगर पालिका के ईओ एसके कस्यप, और ऋषि भाटी के अलावा ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।    


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि