नमामि गंगे परियोजना से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ : मिश्रा
गंगा सफाई के समानांतर आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा
नमामि गंगे के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने जिला गंगा समितियों को नामांकन प्रस्तुत करने को कहा
नई दिल्ली : "गंगा सफाई की उपलब्धि प्रस्तुत करने का उत्तर प्रदेश के सामने अच्छा मौका है, इससे देशभर में नदी स्वच्छता के कार्यों को प्रोत्साहन मिलेगा”, ऐसा,गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा का का मानना है।