मंगरौली गांव में महिला का शव मिला, हत्या की आशंका

 पुलिस को नाबालिग बेटी के रिश्ते को लेकर हुए विवाद में हत्या का शक 


नोएडा। एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र के सेक्टर-167 स्थित दोस्तपुर मंगरौली गांव में याकूतपुर मार्ग पर भारद्वाज ट्यूबबेल के पास मंगलवार की सुबह खेत में एक महिला का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक मंगरौली गांव में बिहार निवासी गुलक्षा अपने परिवार के साथ रहता है। वह शराब पीने का आदी है। बताया जाता है कि उसकी पत्नी मंजू भी शराब की शौकीन थी। मंजू खेतिहर मजदूरी का काम करती थी। बताया जाता है कि उनके एक बेटी है। वह अभी नाबालिग है, लेकिन उसके पिता गुलक्षा ने बेटी की शादी कहीं तय कर दी थी। इस बात विरोध मां-बेटी दोनों की कर रहे थे। शादी की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ था।


पुलिस को आशंका है कि बेटी के रिश्ते को लेकर परिवार में हो रहे विवाद के कारण मंजू की हत्या कर शव घर के पास खेत में फेंक दिया गया। हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाई गयी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती