लायंस क्लब सोमवार को लगाएगा घंटाघर रामलीला मैदान कोरोना जांच शिविर

कैंप में गाजियाबाद टेलीकॉम एसोसिएशन की भी रहेगी अहम भूमिका


सिटी मजिस्ट्रेट शिवप्रकाश शुक्ल करेंगे कैंप का उद्घाटन


गाजियाबाद। लायंस क्लब गाजियाबाद व सेंटनियल द्वारा घंटाघर रामलीला मैदान में निशुल्क कोरोना टेस्ट का कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें गाजियाबाद टेलीकॉम एसोसिएशन भी इस कैंप में अपनी अहम भागेदारी निभाएगा। इसकी जानकारी लायंस क्लब के बालकिशन गुप्ता जी ने दी है। कोविड-19 कैंप में वेलकम इंडिया मीडिया पार्टनर है।


गाजियाबाद टेलीकॉम एसोसिएशन इस अवसर पर कोविड-19 का टेस्ट कराने वाले लोगों को पानी और जूस का वितरण करेगा। लायंस क्लब और गाजियाबाद टेलीकॉम एसोसिएशन ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपना कोविड-19 का फ्री टेस्ट कराना चाहते हैं वह कल यानि कि 27 जुलाई को ghantaghar रामलीला ग्राउंड में 11:00 बजे पहुंचकर निशुल्क जांच करा सकते हैं।


इस कैंप का उद्घाटन सुबह 11 बजे सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रकाश शुक्ल करेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद