कोरोना महामारी के पीछे सरकार की नीतियां जिम्मेदार : देवेंद्र अवाना

लोगों की मुश्किलों से सरकार का लेना-देना नहीं : हीरालाल यादव - भाजपा झूठ का बाजार और पेशा जनता को भ्रमित करना है : नरेंद्र शर्मा


नोएडा। समाजवादी पार्टी के नेता पार्टी के रिपोर्ट कार्ड आह्वान पत्र लेकर सोमवार को आम जनता के बीच पहुंचे। आह्वान पत्र देने के बाद नेताओं ने आम लोगों को समाजवादी पार्टी के कार्यकाल की उपलब्यिां और गरीबों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी। पार्टी नेताओं ने मौजूदा भाजपा सरकार में आम लोगों की मुश्किलों का भी जिक्र किया। सेक्टर-11 में आह्वान पत्र वितरण के बाद समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि आज हालात ऐसे हो गए हैं कि हर आदमी सड़क पर है। ऐसा कोई नहीं है, जो परेशान न हो। गरीब, मजदूर और आम आदमी का रोजगार छिन गया। लेकिन, सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी फैलाने के लिए काफी हद तक सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। विदेशों से आई इस बीमारी को समय रहते सरकार रोक सकती थी, लेकिन तब हमारे प्रधानमंत्री को अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत से फुर्सत ही नहीं थी। उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार के बाबत कहा कि उनकी सरकार में सड़कें, अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं खोली गईं। गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई गईं। समाजवादी सरकार ने तो देश में अकेला ऐसा एक्सप्रेस वे बना दिया जिस पर फाइटर जेट भी लैंड कर सकता है। समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव हीरालाल यादव ने कहा कि सरकार चार महीने मुफ्त में अनाज देकर असल मुद्दे की ओर से आम जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद गरीब को राशन कैसे मिलेगा। उसे रोजगार मिलेगा या नहीं, इस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। कोरोना के इलाज में चारो ओर लूट मची हुई है। सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं नहीं हैं और निजी अस्पतालों में इलाज कराने की आम लोगों की हैसियत नहीं है। सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ का बाजार है और उनका मुख्य पेशा देश की जनता को भ्रमित करना है। ऐसे हालात में हमें खुद ही चिंतन करना होगा। जिस शासनकाल में आम आदमी के बोलने और विरोध करने पर प्रतिबंध हो, उसे आपातकाल से भी बुरा वक्त कहना अनुचित नहीं होगा। इस मौके पर सन्नी गुर्जर, राजकुमार मिश्रा, राजेंद्र तंवर, पप्पू राम, सुनील, बटोरन, सर्वेश और राहुल आदि मौजूद थे। दूसरी ओर, सपा कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे के नेतृत्व में सेक्टर 135 नंगली बाजिदपुर के समीप स्थित बालाजी धाम व आसपास समाजवादी आह्वान पत्र वितरित कर सपा शासनकाल की उपलब्धियों व नीतियों से संतों व लोगों को अवगत कराया। राघवेंद्र दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार में अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए ऐतिहासिक कार्य किये थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं का बेड़ा गर्क कर दिया है। जहां देवरिया में मां के साथ चार वर्षीय बच्चा स्ट्रेचर खींचता दिखता है, वहीं बरेली में क्वारन्टीन सेंटर में छत से झरना बह रहा था। सरकार के पास अब कोरोना मरीजों के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं हैं। कोरोना काल में लोगों की नौकरी चली गई। ऊपर से बिजली बिल और स्कूल की फीस उन्हें और परेशान कर रही है। इस अवसर महंत मुकेशानंद गिरी, भोला गिरी, शिवव्रत तिवारी, सुशील पाल, रवि राघव आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल