केडब्ल्यूएच रीडिंग के आधार पर ही बने लॉकडाउन अवधि के बिजली बिल : मल्हन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई उद्योग बंधु की बैठक में एनईए ने उठाए कई मुद्दे


नोएडा। जिला उद्योग बंधु की बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में बिजली, सड़क और पुलिस की बेवजह दखलंदाजी का मुद्दा छाया रहा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में हुई बैठक में नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने लॉकडाउन की अवधि के बिजली बिल केडब्ल्यूएच रीडिंग के आधार पर ही बनाने की मांग की, जिससे उद्यमियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। 


एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उद्यमियों को अपनी इकाइयों में लगे विद्युत कैपेसिटर को बंद करने तक का मौका नहीं मिल पाया, जिससे बिजली का बिल कई गुना बढ़ गया। उसका असर यहां की लगभग 11000 औद्योगिक इकाइयों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बाबत विद्युत विभाग की तरफ से भी कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई। इसलिए लॉकडाउन की अवधि के बिजली बिल केडब्ल्यूएच रीडिंग के आधार पर ही बनाये जाएं, जिससे उद्यमियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि पूर्व में जमा सिक्योरिटी राशि दो माह के विद्युत बिल के बराबर होती थी। विद्युत नियामक आयोग ने उसे अब 45 दिन की कर दी है। इसलिए जिन उद्यमियों की ज्यादा सिक्योरिटी राशि में जमा है, उसे उनके आगामी विद्युत बिलों में समायोजित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन ने उद्यमियों को विद्युत बिलों में एक माह के फिक्स चार्ज में छूट देने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा में फिक्स चार्ज में छूट नहीं दे रही है। उन्होंने डीएम से अनुरोध किया कि वे एनपीसीएल को उद्यमियों को विद्युत बिलों में एक माह फिक्स चार्ज में छूट देने का निर्देश दें। 


एनईए अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को भी औद्योगिक इकाइयों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन पुलिस प्रशासन उद्यमियों और इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों को जगह-जगह बैरिकेड लगाकर रोकते हैं और उनका चालान काटते हैं। इससे कारण श्रमिक उद्योगों तक नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने इस स्थिति पर काबू करने का अनुरोध किया। 


एनईए अध्यक्ष ने यूपीएसआईडीसी के बी. और सी. ब्लाक में टूटी सड़कें और गंदगी से अटी पड़ी नालियों और सीवर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस मामले को पहले भी उठाया गया था, लेकिन उस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने टूटी सड़कों की मरम्मत के साथ ही नालियों और सीवर को साफ कराने की मांग की। 


बैठक में उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, एनईए के कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, सह कोषाध्यक्ष नीरू शर्मा और झुमा विश्वास नाग ने हिस्सा लिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन